हिमाचल प्रदेश के पांगी के धरवास-चलौली मार्ग (accident Dharwas-Chalauli road in Pangi, Himachal Pradesh) पर एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं चालक समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू (Kullu hospital) अस्पताल रैफर कर दिया है।
मंगलवार को बोलेरो (एचपी 0सी-2097) धरवास से चलौली की ओर जा रही थी। देर रात करीब 1 बजे शौग नाले के समीप पहुंचते ही चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने घायल अवस्था में पैदल चलकर पुलिस चौकी धरवास को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस थाना पांगी की टीम ने रात को 2 बजे मौके पर पहुंचकर घायलों को घटनास्थल से निकाला। इसके अलावा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल किलाड़ (Civil Hospital Killar) पहुंचाया जहां पर बुधवार सुबह शव काे पोस्टमार्टम करवाने के परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक युवक की रजनीश (29) पुत्र हरि नाथ गांव व डाकघर धरवास तहसील पांगी जिला चम्बा (Tehsil Pangi district Chamba) के रूप में हुई है, वहीं चालक देवेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह गांव कुठा डाकघर धरवास तहसील तथा राम बहादुर पुत्र धन बहादुर धरवास तहसील पांगी घायल हुए हैं। पांगी थाना प्रभारी अशोक राणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।