Friday, January 10, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक की मौत…2...

दर्दनाक हादसा : पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक की मौत…2 घायल

मंडी जिला के पंडोह के अंतर्गत आते हणोगी मंदिर (Hanogi temple Pandoh of Mandi district) के पास शुक्रवार बाद दोपहर कार पर पत्थर गिरे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कार (एचपी 12-9998) पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में घायल की पहचान धर्मेद्र पुत्र रामकृष्ण निवासी जिहन डाकघर गोहरा तहसील सरकाघाट और राकेश कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी छात्र, डाकघर भद्रडवाड़ सरकाघाट के रूप में हुई है जबकि मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासी छात्र डाकघर भद्रडवाड़ तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
The injured in the accident has been identified as Dharmendra son Ramkrishna resident Jihan, Post Office Gohra Tehsil Sarkaghat and Rakesh Kumar son Rakesh Kumar resident student, Post Office Bhadradwad Sarkaghat while the deceased has been identified as Ravi Kumar son Rajkumar resident student, Post Office Bhadradwad Tehsil Sarkaghat. . Confirming the matter, SP Mandi Shalini Agnihotri said that the injured have been taken to the hospital for treatment.

RELATED ARTICLES

Most Popular