Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsबच्चों को छोड़कर घर लौट रहे पिता की दर्दनाक मौत

बच्चों को छोड़कर घर लौट रहे पिता की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक और हादसा हुआ है. यहां पर एक ऑल्टो गाड़ी नदी में गिर गई और चालक की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बाद में NDRF की टीम ने कार चालक के शव को मौके से निकाला. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.

जानकारी के अनुसार, किन्नौर के पुलिस थाना भावानगर क्षेत्र में निगुलसरी के पास यह हादसा पेश आया. बुधवार शाम नेशनल हाईवे से ऑल्टो कार से खाई में जा गिरी. इस हादसे में 50 साल के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. 50 साल के पदम सिंह अपनी गाड़ी में रामपुर से अपने घर रुशकुलंग जा रहे थे. बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे निगुलसरी के पास गाड़ी हाईवे से 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी. निगुलसरी खड्ड तक पहुंचते-पहुंचते कार के परखचे उड़ गए और बाद में गाड़ी की पहचान भी मुश्किल से हो रही थी.

मृतक की पहचान किन्नौर के पूह के रुशकुलंग के 50 वर्षीय पदम सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस थाना भावानगर हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी. हादसे के बाद कार में ही शव फंस गया था और उसे निकालने के लिए क्यूआरटी टीम, चौरा बैरियर और रामपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पदम सिंह अपने बच्चों को रामपुर में छोड़कर अपने गांव लौट रहे थे. किन्नौर के एसपी किन्नौर अभिषेक सिंह ने बताया कि निगुलसरी में कार हादसे का शिकार हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular