Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsKangra News: HRTC बस और स्कूटी की टक्कर में 23 साल के...

Kangra News: HRTC बस और स्कूटी की टक्कर में 23 साल के MBA छात्र की मौत

काँगड़ा जिला के गगल चैतडू में HRTC बस और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक (23 साल ) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार टांडा से धर्मशाला आ रही एचआरटीसी (HRTC bus Tanda to Dharamshala) की बस और चैतडू बाजार की ओर जा रही स्कूटी की जोरदार टक्कर गई।

इसमें स्कूटी चालक एमबीए छात्र निखिल किशोर पुत्र नवल किशोर, निवासी घडंबा चैतडू गंभीर रूप से घायल हो गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का शीश टूट गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायल युवक को निजी गाड़ी से उपचार के लिए डॉ. राजिंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी केसर सिंह से बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। निखिल के बड़े भाई सेना में हैं जबकि पिता निजी स्कूल में कार्यरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular