Thursday, December 19, 2024
HomePunjabबड़ा हादसा: देखें मौके की तस्वीरें दीवार फांदकर बीच में लटकी गाड़ी!

बड़ा हादसा: देखें मौके की तस्वीरें दीवार फांदकर बीच में लटकी गाड़ी!

खबर पता चली है कि अमृतसर में एक बड़ा हादसा (Accident in Bhandari Bridge Amritsar) हो गया है। जानकारी के अनुसार शहर के भंडारी ब्रिज से एक कार लटकी हुई बताई जा रही है।

इस हादसे में भंडारी पुल (Bhandari bridge Amritsar) की आधी दीवार भी टूट गई और गाड़ी नीचे गिरते-गिरते बची व बीच में ही लटक गई। बता दें कि ये गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर शहर में गाड़ियां टो करने वाली गाड़ी है।

जानकारी आपको दे दे की नीचे खड़ी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और कार को मशीन से खींचने का काम किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular