Saturday, December 21, 2024
HomeChamba NewsAccident in Himachal : चंबा में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की...

Accident in Himachal : चंबा में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

Accident in Chamba Himachal

Himachal Pradesh Chamba district में एक कार हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य सवार घायल हैं. घायलों का Chamba and Tanda hospitals में इलाज चल रहा है. DSP Chamba ने हादसे की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को हादसा हुआ है. चंबा के गांव जोवा में निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर सैंड नाले के पास कार खाई में गिर गई. हालांकि, हादसे कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार में तीन लोग सवार थे. सूचना के बाद पुलिस टीम ने घायलों को मौके से निकाला और अस्पताल ले गए.

ड्राइवर विपन कुमार, गांव सुलिया की Tanda Medical College ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई. वहीं, बच्चन सिंह, नेरी को Tanda Medical College भेजा गया है. वहीं एक अन्य घायल मदन का इलाज चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Chamba DSP Abhimanyu ने बताया कि जोवा में कार हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में ड्राइवर की मौत हुई है और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू किया था. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular