Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक: श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी 16 घायल

दर्दनाक: श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी 16 घायल

Let us tell you that under the police post Dadasiba, the pickup jeep of the devotees coming from Punjab overturned near the Sheetla temple and fell into the ditch. The accident took place near village Kaharu at around 12:00 pm on Sunday.

आपको बता दें पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के तहत शीतला मंदिर के नजदीक पंजाब से आए श्रद्धालुओं की पिकअप जीप पलटकर खाई में गिर गई। हादसा गांव काहरू के पास रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे पेश आया।

आपको बता दें कि इस हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं। पिकअप में बच्चों समेत 20 लोग सवार थे। श्रद्धालु चिंतपूर्णी शीतला मंदिर (Chintpurni Sheetla Temple) में दर्शन करने के बाद वाया चनौर होकर ज्वालामुखी (jwalamukhi mandir himachal) जा रहे थे। पिकअप में छोटे बच्चे भी थे, जिनको खरोच तक नहीं आई।

गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घटनास्थल पर डाडासीबा, चिंतपूर्णी व दौलतपुर (Dadasiba, Chintpurni and Daulatpur) से तीन एंबुलेंस पहुंच गईं और गांव के लोगों ने खाई से घायल श्रद्धालुओं को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर के अनुसार सड़क तंग होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही कार को पास देते समय जमीन धंस गई, जिसके चलते पिकअप खाई में लुढ़क गई।

वहीं आपको बता दें कि चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) मे तैनात डॉ. मोनिका और शिवा लखनपाल ने बताया कि करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को गहरी चोटें आई हैं। तीन श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया गया है। उधर,डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) में हो रहा है, जबकि गंभीर घायलों को टीएमसी रेफर किया गया है।

पिकअप जीप मे ये श्रद्धालु हुए घायल

हादसे में महक दीप पुत्री जगमीर सिंह गांव समालसर, मोगा, मंगल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह गांव इंदरगढ़, बलराज सिंह पुत्र गोरा सिंह गांव जगराओं, बलजीत कौर पत्नी बूटा सिंह गांव मोगा, जसप्रीत कौर पुत्री बूटा सिंह गांव राउंकी कलां, कुलजिंदर कौर पत्नी जोगिंद्र सिंह गांव राउंकी कलां, सुखवीर सिंह पुत्र लखविंद्र गांव राउंकी कला, गुरलीन पुत्री जोगिंद्र सिंह गांव राउंकी कलां, नेहा पुत्री बबली गांव जगराओं, नीतू पत्नी काका गांव जगराओं, गुरसानो दीप पुत्र काका सिंह गांव जगराओं, जोगिंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह गांव बड़े राउंकी, सतनाम सिंह पुत्र बूटा सिंह गांव इंदरगढ़, संदीप कौर पत्नी सतनाम सिंह गांव इंदरगढ़, हरलीन कौर पुत्री सतनाम सिंह गांव इंदरगढ़, सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह गांव कोट सदरखां घायल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular