Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsमैदान में सोए बच्चों पर चढ़ा दिया ट्रक, 9 साल के बच्चे...

मैदान में सोए बच्चों पर चढ़ा दिया ट्रक, 9 साल के बच्चे की मौके पर मौत

पालमपुर न्यूज़ : चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के साथ लगते डाढ गांव में हुई एक दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात्रि घटी है। बताया जा रहा है कि कुछ प्रवासी बच्चे डाढ में लगने वाले मेले में अपने माता-पिता के साथ आए हुए थे तथा रात्रि को मेला मैदान में ही सोए हुए थे।

इस दौरान एक ट्रक उक्त सोए हुए बच्चों पर चढ़ गया, जिसके चलते अमित कुमार (9) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक (12), कर्ण (7) तथा कुणाल (5) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान मची चीखोपुकार को सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवि कुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular