Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal Newsअति दुखद ख़बर: निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हादसे में चालक दर्दनाक मौत..!

अति दुखद ख़बर: निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हादसे में चालक दर्दनाक मौत..!

भगनाल बस (सोलन-पुलबाहल-जोड़ना ) रूट पर चलने वाली बस शुक्रवार देर रात धारटुखाडी में हादसे का शिकार होने के कारण चालक(कपिल) की हादसे में मौत हो गई है, भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे 🙏

 पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत पुलबाहल के साथ धारटुखाड़ी में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि परिचालक घायल हुआ है। परिचालक को आगामी उपचार के लिए सोलन रैफर किया गया है। बताया जाता है कि यह बस नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से वापस आ रही थी और मध्यरात्रि 2.30 बजे करीब यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी सूचना चौपाल पुलिस थाना को 2.45 बजे प्राप्त हुई।

डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि हादसे में निजी बस चालक की मौत हुई है जबकि परिचालक को सोलन अस्पताल आगामी उपचार के लिए रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान कर दी गई है तथा हादसे के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular