Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal NewsAccident in Himachal : खाई में गिरी पिकअप, 2 युवकों की मौत

Accident in Himachal : खाई में गिरी पिकअप, 2 युवकों की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के पास ढली थाना क्षेत्र में एक पिकअप के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गम्भीर रूप से घायल है. उसे उपचार के लिए शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटना गुरुवार देर रात जुन्गा इलाके में सतलाई-जुन्गा मार्ग पर चिखड़ में हुई. हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएसपी कमल वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, पिकअप की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. हादसे के बाद दो युवक मौके पर मृत मिले और एक युवक को गम्भीर था. उसे आईजीएमसी पहुंचाया गया. फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतकों की पहचान जुन्गा के कनोग निवासी जिया लाल (21) और कोटी निवासी शुभम शर्मा (20) के रूप में हुई है। ऋषभ (18) कोटी हादसे में घायल है.

क्या बोली पुलिस

डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दो युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular