Sunday, December 22, 2024
HomeHamirpur newsमहिला कार चालक ने फुटबॉल की तरह उड़ा दिया स्कूटी सवार

महिला कार चालक ने फुटबॉल की तरह उड़ा दिया स्कूटी सवार

आज दोपहर करीब 12.15 बजे हमीरपुर में हीरानगर से बाजार की ओर जा रही एक कार ने डंगक्वाली में एक रेस्तरां के पास सामने चल रहे स्कूटी सवार एक दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर के परिणामस्वरूप, तीन पहिया स्कूटर का चालक अपने विकलांग स्कूटर के साथ सड़क के किनारे गिर गया और लहूलुहान हो गया, जबकि उसका स्कूटी भी पलट गया।

आपको बता दे की कार ने इसके बाद राह चलते करीब 22 वर्षीय युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया। कार युवक को घसीटते हुए आगे तक ले गई। ऐसे में युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुंरत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया है। इसके अलावा स्कूटी सवार घायल दिव्यांग व्यक्ति को भी एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि कार का टायर भी फट गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular