Tuesday, January 14, 2025
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : बोलेरो जीप के खाई में गिरने से युवक की...

दर्दनाक हादसा : बोलेरो जीप के खाई में गिरने से युवक की मौत

A Bolero vehicle (HP 10B-2279) met with an accident at Shakti Nagar, adjoining Rohru city. In this accident, one youth was killed while one was injured. According to the information received from the police, Mahendli resident Saurabh Tekta (29) son Himmat Singh and Parsa resident Arun Sharma (31) son Baldev Sharma had gone to his quarters to meet their acquaintance Akhil Sharma son Bala Dutt Sharma in Shakti Nagar.

Accident in Rohru Shimla Himachal Pradesh

Rohru city के साथ लगते शक्ति नगर में एक बोलेरो गाड़ी (एचपी 10बी-2279) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंदली निवासी सौरभ टेकटा (29) पुत्र हिम्मत सिंह तथा पारसा निवासी अरुण शर्मा (31) पुत्र बलदेव शर्मा शक्ति नगर में अपने परिचित अखिल शर्मा पुत्र बाला दत्त शर्मा से मिलने उसके क्वार्टर गए थे।

यह भी पढ़ें : दो स्कूली छात्र नदी में डूबे, किनारे पर मिले कपड़े-जूते

अखिल शर्मा से मुलाकात करने के बाद जब ये दोनों युवा गाड़ी में Shakti Nagar to Rohru की तरफ वापस आ रहे थे तो गोयल मोटर के पास इनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 70-80 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें : भाई बहन की कार खड्ड में गिरी, दोनों की मौत

लोगों ने जब यह हादसा देखा तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों घायल युवाओं को Civil Hospital Rohru पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर एक युवक अरुण शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular