पंजाब के जिला लुधियाना में मंगलवार सुबह लाडोवाल पुल (Ladhowal bridge in Punjab Ludhiana) से XUV कार 40 फीट नीचे गिर गई। हादसा पुल की टूटी रेलिंग के कारण हुआ। कार में 3 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें लगी हैं। वहीं घायल युवक प्रिंस को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसास्थल (accident spot) पर थाना लाडोवाल (police of Thana Ladhowal) की पुलिस पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने NHAI को भी सूचित कर दिया।
कार के आगे ऑटो आने से हुआ हादसा
जानकारी मिली है की हादसे में घायल प्रिंस की 2 दिन बाद दसूहा में शादी है। वह अपनी विदेश से आई मंगेतर को आज दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर वापस आ रहा था। XUV कार चालक से स्टेयरिंग संभला नहीं। कार के आगे ऑटो आ गया और संभलने के चक्कर में कार पुल के किनारे जा टकराई।
यह भी पढ़े : हिमाचल शिक्षा विभाग में अस्थायी तौर पर होगी शिक्षकों की भर्ती
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बात करें तो बैलेंस बिगड़ने और पुलिस की रेलिंग टूटी होने के कारण कार नीचे जा गिरी। कार कच्ची रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 3 से 4 बार पलटियां खाते हुए पुल से उतरकर नीचे सड़क पर जा गिरी। राजवीर के मुताबिक, गाड़ी जब पुल से गिरी तो उन लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। राहगीरों ने उनकी मदद की।