Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsदर्दनाक : 10 साल के बच्चे को 40 मीटर तक घसीटते ले...

दर्दनाक : 10 साल के बच्चे को 40 मीटर तक घसीटते ले गई गाड़ी

The child was first taken to Nadaun and then to Hamirpur Hospital for treatment, where his condition is said to be critical. It is being told that Sunil Kumar, father of injured Karna, runs a chicken shop there and he came to the shop. DSP Jwalamukhi Chandra Pal Singh said that the Rakkad police have started investigation by registering a case against the accused driver.

ग्राम पंचायत कौलापुर के नजदीक नैशनल हाईवे पर एक बोलेरो गाड़ी के चालक ने गलत दिशा में जाकर दुकान के बाहर बैठे 10 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी।

इस दौरान गाड़ी बच्चे को करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इस दुर्घटना में कर्ण पुत्र सुनील कुमार घायल हो गया तथा उसकी दोनों टांगें फ्रैक्चर हो गईं जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें आई हैं।

बच्चे को उपचार के लिए पहले नादौन और फिर हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि घायल कर्ण का पिता सुनील कुमार वहीं चिकन की दुकान करता है और वह दुकान पर आया था। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रक्कड़ पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular