Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsआवारा पशुओं ने ले ली युवक की जान ; पशु को बचाते...

आवारा पशुओं ने ले ली युवक की जान ; पशु को बचाते पेड़ से टकराई कार

Jawali Kangra News Kangra district की खबर आपको बता दें कि Nurpur sub-division के अंतर्गत police post Raihan के अंतर्गत खेहर के पास एक कार के accident हो जाने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

दुखद खबर आपको बता दें कि दुर्घटना में शुभम पुत्र अशोक कुमार निवासी Pathankot , तरुण अवस्थी पुत्र भूपेंदर निवासी Draman व सौरव शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा निवासी सदवां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको Raihan Hospital में उपचार के लिए लाया गया था, जबकि अंकुश पुत्र सुशील कुमार निवासी Talada ( Fatehpur) की इस accident में मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला : भूमि और भवन नहीं खरीद सकेंगे अफसर

SP Nurpur Ashok Ratan ने बताया कि उपरोक्त सभी Raihan में बहन की शादी से वापस तलाड़ा जा रहे थे कि Raihan road पर अचानक से आवारा पशु आ गए, जिससे गाड़ी चालक अंकुश ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया तथा गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे मेंं चालक अंकुश की मौका पर मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा छानबीन जारी है।

यह भी पढ़े : शादी में जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की डंगे से गिरने पर मौत

RELATED ARTICLES

Most Popular