Monday, January 13, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : फ्लाईओवर पर कार हादसे में पांच लोग…

अति दर्दनाक हादसा : फ्लाईओवर पर कार हादसे में पांच लोग…

ताजा जानकारी के मुताबिक, ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा गांव (Raipur Sahoda village of Una ) से नैनो कार में कार चालक समेत पांच लोग अपने परिवार के सदस्यों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) लेकर आए थे।

इस दौरान नंगल फ्लाईओवर (Nangal flyover) पर पहुंचने के बाद सामने से आ रही कारों की तेज रोशनी के कारण कार सवार को सामने कुछ नजर नहीं आया। उनकी कार एक बोल्डर से टकरा गई, जिसे एक तरफा ट्रैफिक के लिए अस्थायी रूप से रखा गया था।

हम आपको बता दें कि परिणामस्वरूप कार में सवार सभी लोग घायल हो गए और कार को भी गंभीर क्षति हुई। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से तुरंत नंगल सिविल अस्पताल (Nangal Civil Hospital) पहुंचाया गया।

जहां एक महिला की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी इंसपेक्टर सन्नी खन्ना ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular