Friday, January 10, 2025
HomeHimachal NewsMandi Newsभयानक हादसा : कार और फोर व्हीलर की टक्कर, 5

भयानक हादसा : कार और फोर व्हीलर की टक्कर, 5

Terrible accident Pathankot National Highway Mandi Himachal

Mandi News : आपको बता दे की पठानकोट नेशनल हाईवे पर पधर उपमंडल में गवाली के नजदीक बुधवार को दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। हादसा बुधवार दोपहर बाद का है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार गवाली के समीप मंडी से धर्मशाला जा रही डिजायर कार( यूके 17 टीए 0348) की विपरीत दिशा से आ रहे फोर व्हीलर ( एचपी 29 बी 9549) की टक्कर हो गई।
As per the latest information received, a Desire car going from Mandi to Dharamshala collided with a four wheeler coming from the opposite direction near Gawali.

हादसे में फोर व्हीलर चालक सहित 5 लोग घायल हुए हैं । घटना के तुरंत बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से community hospital Padhar पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एक घायल को सिटी स्कैन के लिए मंडी रेफर किया गया। कार सवार गुजरात के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो कि धर्मशाला जा रहे थे।
One injured was referred to Mandi for city scan. The occupants of the car are said to be residents of Gujarat, who were going to Dharamshala.

घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र सिंह नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि आपस में समझौता हो गया है । पुलिस के पास कोई भी केस दर्ज नहीं है
The incident has been confirmed by DSP Padhar Lokendra Singh Negi. He told that an agreement has been reached between them. No case is registered with the police

RELATED ARTICLES

Most Popular