Latest news of Shimla : हिमाचल की राजधानी शिमला में शनिवार को एक बड़ा हादसा (Accident Himachal Shimla) टल गया. दोपहर में, 24 से 25 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस पंथाघाटी-शिमला-टूटू मार्ग (private bus Pantaghati Shimla Tutu route) पर रेलिंग से टकरा गई।
सौभाग्य से, कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, अचानक खराबी आने से बस नियंत्रण से बाहर हो गई, लेकिन ड्राइवर ने चतुराई से बस रोक दी, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई.
बस चालक आशीष कुमार ने बताया कि इन दिनों कार्ट रोड बंद है और बसें वाया आईएसबीटी होकर चलाई जा रही हैं। वह सवारियां लेकर आईएसबीटी से टुटू (ISBT to Tutu) के लिए जा रहे थे कि लालपानी (Lalpani) के बीच बस में तकनीकी खराबी आ गई और बस अनियंत्रित होने लगी, ऐसे में बस को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन बस रेलिंग से टकरा गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।