Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में भयंकर हादसा; दो की दर्दनाक मौत : देखिए हादसे की...

हिमाचल में भयंकर हादसा; दो की दर्दनाक मौत : देखिए हादसे की तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें शिमला के ढली (Shimla Dhali, Himachal) में बुधवार सुबह सेब से लदा ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे (accident) में 2 लोगों की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से तीन से 4 गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।

यह हादसा शिमला-किन्नौर नैशनल हाईवे पर मशोबरा (accident Shimla-Kinnaur National Highway near Mashobra) बाइफरकेशन के साथ उस वक्त हुआ, जब ट्रक सेब लेकर शिमला की ओर आ रहा था।

जानकारी यह मिली है कि बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे के बाद मशोबरा सड़क (Mashobra road) पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। इसके बाद पुलिस ने सुन्नी, तत्तापानी, अलसिंडी व करसोग की बसें वाया घणाहट्टी (Sunni, Tattapani, Alasindi and Karsog via Ghanahatti) डायवर्ट कर दी है।

सड़क पर पलटी ऑल्टो कार, PWD के कर्मचारी ने तोडा दम

आपको बता दे की सेब की ढुलाई में लगे ट्रक के साथ बीते 15 घंटे के दौरान यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा (road accident Shimla ) है। बीती शाम छैला में भी एक बेकाबू ट्राले की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत और तीन गाड़ियों को नुकसान हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular