Monday, January 13, 2025
Homeराज्यDelhi Newsशीतलहर का कहर , Delhi में सभी school 15 जनवरी तक बंद

शीतलहर का कहर , Delhi में सभी school 15 जनवरी तक बंद

Winter vacation in Delhi 2023 in private and Govt schools

आपको पता होगा देश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। Delhi-NCR समेत North India में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रेल, बस से लेकर हवाई सेवाओं पर भी कोहरे और ठंड का असर पड़ रहा है।

आपको बता दे की इस बीच Delhi government शीतलहर को देखते हुए ने 15 जनवरी तक all school को close करने का निर्णय लिया है। Delhi Directorate of Education के आदेशानुसार, Delhi में चल रही शीतलहर के मद्देनजर Delhi के सभी private schools को 15 जनवरी 2023 तक close रहने की सलाह दी जाती है।

Breaking News Winter Holidays in Schools

खबर आपको बता दे की Delhi में Sunday morning भीषण शीतलहर का प्रकोप रहा। शहर के प्रमुख मौसम केंद्र Safdarjung वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो साल में राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी के महीने में दर्ज सबसे कम तापमान है।

बता दे की Delhi सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में बर्फ से ढके पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते Lodhi Road, Ayanagar, Ridge and Jafarpur के मौसम केंद्रों में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.6 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular