Wednesday, January 8, 2025
HomeChamba Newsहादसा बड़ा दर्दनाक : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त देखें तस्बीरों में

हादसा बड़ा दर्दनाक : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त देखें तस्बीरों में

चम्बा जिले से ताज़ा खबर के अनुसार आल्टो कार चम्बा जिले के चकोली-हिमगिरि रोड पर दलयूंड नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप कार चालक को मामूली चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर के समय कार चालक अपनी कार लेकर कुछ लोगों को छोड़ने लाहरा की तरफ गया हुआ था। शाम के समय वहां से वापस आते समय करीब 5 बजे जैसे ही दलयूंड नाले के निकट पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।

आपको बता दे की आसपास के लोगों को जब घटना का पता चला तो वे उस तरफ दौड़े और मौके पर पहुंचकर कार चालक को कार से बाहर निकाला।

RELATED ARTICLES

Most Popular