Wednesday, January 8, 2025
HomeChamba Newsदर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी आल्टो कार

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी आल्टो कार

चंबा जिले के सलूणी-लंगेरा मार्ग पर चकोली में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, चालक सहित तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार वीरवार को देर रात सलूणी-लंगेरा सड़क पर एक आल्टो कार (HP 81-1819) में 3 लोग सवार होकर किहार की ओर जा रहे थे। चकोली के पास पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए और दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना किहरा को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों की सहायता से तीनों घायलों को घटनास्थल से निकाल कर नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने उपरांत तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular