Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : कुल्लू जा रही आल्टो खाई में गिरी, चालक की...

दर्दनाक हादसा : कुल्लू जा रही आल्टो खाई में गिरी, चालक की मौत

हिमाचल से दुखद खबर सामने आ रही है जिसमें मण्डी से मनाली (Mandi to Manali) जा रही टैक्सी न्यू आल्टो के-10 कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास शुक्रवार सुबह पांच बजे 100 फिट खाई में जा गिरी। जिससे टैक्सी चालक भूपेंद्र(26) पुत्र अनंत राम वार्ड नौ सीउनी धार गांव नथान जिला कुल्लू (Nathan District Kullu) की मौत हो गई।

आपको बता दे की स्थानीय ग्रामीण कार गिरने की आवाज सुनकर चालक की मदद के लिए पहुंचे।

ग्रामीणों ने घायल चालक को कार से बाहर निकाला व 108 के माध्यम से गोहर सिविल अस्पताल गोहर (Gohar Civil Hospital) पहुंचाया। लेकिन गोहर हस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक ने दम तोड़ दिया।

हादसा कैसे हुआ उसकी छानबीन की जा रही है मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी गोहर लाल चंद ने घटना की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular