Wednesday, December 25, 2024
HomeHimachal Newsनशे की भेंट चढ़ा एक और नौजवान, परिवार ने रोते हुए बयान...

नशे की भेंट चढ़ा एक और नौजवान, परिवार ने रोते हुए बयान किया दर्द

यहां कस्बा मक्खू में 34 वर्षीय युवक नशे भेंट चढ़ गया और अपने पीछे रोती हुई पत्नी, बच्चों और परिवार को छोड़ कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनू ठुकराल पुत्र दविन्द्र ठुकराल पिछले काफी समय से नशे की आदत का शिकार हो गया था। घर वालों ने कई बार उसका इलाज भी करवाया परन्तु वह सरेआम बिक रहे नशे के कारण दोबारा उसकी लपेट में आ जाता था।

मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल ने बताया कि नशे से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने कई दिन अपने पुत्र को कपूरथला में इलाज अधीन भी रखा और अब उसे बाहर भेजने के लिए उसका वीज़ा भी लगवाया था। उन्होंने बताया कि 3 तारीख़ को उसकी फ्लाइट थी परन्तु नशे के कारोबारियों ने उनके पुत्र को इस संसार से विदा करके ही सांस ली। मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल और भाई भीम ठुकराल ने बताया कि ईसा मसीह नगरी समेत पूरा शहर नशे का गढ़ बन चुका है और यह सब कुछ पुलिस के नाक नीचे ही हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular