Saturday, December 21, 2024
HomeBilaspur Newsअनुराग ठाकुर लोगों के साथ HRTC बस को धक्का देते नजर आए...

अनुराग ठाकुर लोगों के साथ HRTC बस को धक्का देते नजर आए : Video

Anurag Thakur was seen pushing HRTC bus with people

हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सड़क पर खड़ी बस को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
In Himachal Pradesh, a video of Union Minister Anurag Thakur pushing a HRTC bus parked on the road is going viral on social media.

वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर लोगों के साथ एचआरटीसी (HRTC) की बस को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

In the viral video, Anurag Thakur is seen pushing an HRTC bus with people.

वीडियो की पड़ताल की गई तो पाया गया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर (Bilaspur) के दौरे पर पहुंचे थे। कार्यक्रम की समाप्ति होने के बाद बिलासपुर (Bilaspur) की ओर रवाना हुए।

इस दौरान हिमाचल परिवहन निगम की बस अचानक ही सड़क के बीच में बंद हो गई। सड़क के बीच होने की वजह से मंत्री का काफिला भी बीच में फस गया था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी गाड़ी से उतरकर अन्य लोगों के साथ बस को धक्का दिया। जिसके बाद बस स्टार्ट होकर वहां से आगे के लिए रवाना हुई।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने काफिले सहित बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular