Friday, January 10, 2025
HomeHamirpur newsहिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने...

हिमाचल को केंद्र सरकार से 862 करोड़ की मदद, अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में PMGSY के तहत जारी किए 2700 करोड़ रुपए

हिमाचल प्रदेश में इस बार भारी बरसात से हुए नुकसान व पीडि़तों का दर्द सांझा करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं।

शिमला, सिरमौर व बिलासपुर (Shimla, Sirmaur and Bilaspur) जिला के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर (Hamirpur) संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर व सुजानपुर (Dharampur and Sujanpur) विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । उन्होंने सोमवार को दिन भर धर्मपुर विधानसभा के तिहरा, सजाओ, पपलू, रेयूर, धर्मपुर, बदराना, संधोल और सुजानपुर विधानसभा के सचूही, खैरी, जंगल, बगेहड़ा, सुजानपुर, पटलांदर व रंगस (Tihra, Sajao, Paplu, Reyur, Dharampur, Badrana, Sandhol and Sujanpur assembly’s Sachuhi, Khairi, Jungle, Bagheda, Sujanpur, Patlander and Rangas) में लोगों से मिलकर उनका दुख बांटा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से लोगों के साथ है।

केंद्र सरकार ने अभी तक फौरी राहत के तौर पर तीन-चार किस्तों में हिमाचल को 862 करोड़ रुपए की मदद मुहैया करवाई है। प्रधानमंत्री ने गत रविवार को ही 200 करोड़ रुपए और दिए हैं। यानी 862 करोड़ रुपए की त्वरित मदद केंद्र ने दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए प्रदान किए है।

अनुराग ठाकुर ने भारी तबाही को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इसमें जान-माल का व पूरे प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है। पूरे इलाके में भारी तबाही हुई है। जिन क्षेत्रों में खतरा है, वहां के लोगों को कम्युनिटी सेंटर व स्कूलों में शिफ्ट कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular