Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Employees Pensioners Newsहिमाचल में बेरोजगारी की हद : आशा वर्कर को MBA MSC डिग्री...

हिमाचल में बेरोजगारी की हद : आशा वर्कर को MBA MSC डिग्री धारकों ने किया आवेदन

ASHA workers recruitment in Hamirpur Himachal

हिमाचल में आशा वर्कर भर्ती

हिमाचल में बेरोजगारी किस कदर बढ़ गई है, इसका इसका एक उदाहरण हमीरपुर जिला में हो रही आशा वर्करों की भर्ती में देखने को मिला है। An example of how unemployment has increased in Himachal has been seen in the recruitment of ASHA workers in Hamirpur district.

आशा वर्करों की भर्ती के लिए एमबीए से लेकर एमएससी और बीएड क्वालीफाईड बेरोजगार महिलाओं के आवेदन आए हैं। For the recruitment of ASHA workers, applications from MBA to MSc and BEd qualified unemployed women have come.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बड़ी खबर आपको बता दे की महज पांच से सात हजार की नौकरी के लिए आए इन डिग्री होल्डरों के आवेदन देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बेरोजगारों की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है।

बता दें कि हिमाचल के हमीरपुर जिला में आशा वर्करों की भर्ती की जा रही है। यहां आशा वर्कर के 71 पद भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। Let us inform that the recruitment of ASHA workers is being done in Hamirpur district of Himachal. The process to fill 71 posts of ASHA worker is going on here.

जो कि ब्लॉक वाइज भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आए आवेदनों में 80 फीसदी से अधिक आवेदनकर्ता पीजी डिग्री होल्डर हैं।

जबकि आशा वर्करों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रामीण क्षेत्र में आठवीं और शहरी क्षेत्र में दसवीं पास रखी गई है। बताया जा रहा है कि जिले में 350 से अधिक आवेदन विभिन्न ब्लॉक में आशा वर्कर बनने को आए हैं।

आशा वर्कर का कार्य करने के लिए एमए, बीएड, एमबीए तक शिक्षित महिलाओं ने आवेदन किया है। Women educated up to MA, BEd, MBA have applied for the work of ASHA worker.

हमीरपुर में आशा वर्कर की भर्ती आवेदन पर सीएमओ हमीरपुरआरके अग्निहोत्री ने कहा कि महिलाओं में आशा वर्कर बनने को लेकर खासा उत्साह है।
On the recruitment application of ASHA worker in Hamirpur, CMO Hamirpur RK Agnihotri said that there is a lot of enthusiasm among women to become ASHA worker.

71 पदों के लिए हमीरपुर में 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। भर्ती में डिग्री होल्डर महिलाओं के आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। एमए, बीएड, एमएससी से लेकर एमबीए क्वालीफाईड महिलाओं ने भी आशा वर्कर बनने के लिए आवेदन किया है।
More than 350 applications have been received in Hamirpur for 71 posts. Applications from degree holder women have also been received in the recruitment. From MA, BEd, MSc to MBA qualified women have also applied to become ASHA worker.

asha worker recruitment in himachal pradesh 2022
asha worker training 2022

asha worker salary in hp 2022
asha worker vacancy in hp 2022 kangra
asha worker vacancy 2022
HP Asha Worker Recruitment 2022 Chamba

RELATED ARTICLES

Most Popular