Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsब्रेकिंग न्यूज़ : हिमाचल 780 आशा वर्करों की भर्ती

ब्रेकिंग न्यूज़ : हिमाचल 780 आशा वर्करों की भर्ती

ASHA Workers Recruitment in Himachal

सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में जहां गृह रक्षकों के रैंक भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। वहीं 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया है। कैबिनेट बैठक ने राज्य के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन और गैर-राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 780 आशा वर्कर नियुक्त करने का निर्णय लिया।

कैबिनेट ने कमला नेहरू राज्य अस्पताल, शिमला के नवनिर्मित 100 बिस्तर क्षमता के मातृ एवं शिशु देखभाल विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पद सृजित कर, भरने को स्वीकृति प्रदान की ताकि माताओं एवं शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

The cabinet gave its approval to fill up 164 additional posts of different categories for the newly created 100 bedded maternal and child care wing of Kamala Nehru State Hospital, Shimla to provide better health services to mothers and babies.

RELATED ARTICLES

Most Popular