Wednesday, January 8, 2025
HomeHimachal Newsआशा वर्करों की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

आशा वर्करों की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

ASHA workers Bharti Kullu : कुल्लू जिले के विभिन्न भागों में आशा वर्करों के कुल 35 पद भरे जाने हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई।

ASHA workers Recruitment Kullu

उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के तहत पंचायतों के वार्ड स्तर पर पद भरे जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायतों तथा नगर समितियों केे तहत वार्ड स्तर पर इन पदाें को भरा जाना है।

उन्होंने कहा कि आर्शा वर्करों के पदों के लिए आगामी 20 सितम्बर तक संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने का मौका प्रदान किया गया है। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।

कुल 35 पदों में से 28 पद ग्रामीण क्षेत्रों तथा 7 पद शहरी क्षेत्रों में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आनी खंड में ग्राम पंचायत टकरासी, जाबन, रोपा, लगौटी, कराड़, खनाग, खोईला में एक-एक पद भरा जाएगा। बंजार खंड की ग्राम पंचायत दुशाड़, दयोरीधार व टलेरा में ये पद भरे जाएंगे।
Out of total 35 posts, 28 posts will be filled in rural areas and 7 posts in urban areas. He said that one post each would be filled in Gram Panchayat Tarkasi, Jaban, Ropa, Lagoti, Karad, Khanag, Khoila in Ani block. These posts will be filled in the Gram Panchayat Dushad, Dayoridhar and Talera of Banjar block.

RELATED ARTICLES

Most Popular