ऊना जिला के पुलिस थाना हरोली में तैनात एएसआई (ASI posted at Haroli police station in Una) को विजिलैंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इसके संदर्भ में विजिलैंस की टीम आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली में किन्हीं 2 पार्टियों की शिकायत पर पुलिस अधिकारी बतौर आईओ कार्य कर रहा था।
आपको बता दे की इस मामले में एक पार्टी की ओर से विजिलैंस को शिकायत दी गई कि जांच अधिकारी उनसे रुपए की मांग कर रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलैंस टीम ने ट्रैप लगाया और जांच अधिकारी एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
डीएसपी विजिलैंस कुलविंद्र सिंह ने बताया कि हरोली क्षेत्र से संबंधित शिकायतकर्त्ता के बयानों के आधार पर विजिलैंस टीम ने ट्रैप लगाकर मामले के जांच अधिकारी एएसआई को 3000 रुपए रिश्वत की राशि संग पकड़ा है। उन्होंने बताया कि मामले के संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।