Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsकलियुगी बेटे की करतूत : मां पर दराट से किया हमला

कलियुगी बेटे की करतूत : मां पर दराट से किया हमला

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के नगर परिषद देहरा (Municipal Council Dehra of Kangra Himachal) के वार्ड नम्बर-6 में बुधवार दोपहर को एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां पर दराट से हमला कर उसे घायल कर दिया। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपने बड़े बेटे गौरव (37) को करीब 10 वर्ष पहले बेदखल कर दिया था।

गौरव काफी समय बाद मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर आया और अपनी मां से पैसों की मांग करने लगा। पैसे देने के लिए मना करने पर वह घर से चला गया लेकिन बुधवार दोपहर को वह दराट लेकर घर में आया और गाली-गलौच करते हुए उसने अपनी मां के सिर पर दराट से हमला कर उसे घायल कर दिया।

यह भी पढ़े : 24 वर्षीय 4 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत आया भूस्खलन की चपेट में

महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया व महिला को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े : हिमाचल की साक्षी बनी देश में सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular