Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यUttar Pradesh Newsएक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में 3 की मौत और 9...

एक्सप्रेसवे पर टकराए कई वाहन, हादसे में 3 की मौत और 9 लोग घायल

बड़ी खबर आपको बता दे की Auraiya district in Uttar Pradesh के Airwakatra क्षेत्र में घने कोहरे के चलते Agra Lucknow-Expressway वे पर 8 वाहनों के आपस में टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे घने कोहरे के चलते थाना Airwakatra क्षेत्र के कस्बा उमरैन के समीप Agra-Lucknow Expressway पर खंभा नम्बर 137 के करीब sleeper bus समेत 8 वाहन (2 buses, 2 cars and 4 dumpers) आपस में टकरा गए।

इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए। बताया गया कि सबसे पहले Haridwar to Lucknow जा रही बस डंपर से टकरा गई जिसके पीछे आ रही कार बस से टकरा गई। कार को बचाने के प्रयास में दूसरा डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया।

यह भी पढ़े : डिप्टी CM एक्शन में : बाहरी राज्यों की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

उसके पीछे आ रही बस डंपर से टकरा गई। जबकि 2 डंपर व 1 कार कुछ दूरी पर आपस में टकरा गए। घटना में स्लीपर बस चालक कर चालक अमन कुमार उफर् पप्पू यादव निवासी Mathura, यात्री महेश चन्द्र निवासी Amethi एवं नीरज पता अज्ञात की मौत हो गई जबकि शिवानी शर्मा (26), हिमांशु राय (20) , अंकित राय , त्रिभुवन , नीरज (25), रामचंद्र (38), विप्लव नाथ (35), अजय सिंह और शांन्ति मौर्या आदि गंभीर से घायल हो गए।

घायलों को एंबुलेंस की मदद से भिजवाया RIMS Saifai

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना ऐरवाकटरा व चौकी उमरैन के पुलिस फोर्स के साथ यूपीडा की टीम बचाव कार्य में जुट गई और सभी घायलों को एम्बुलेंस के सहयोग से RIMS Saifai के लिए भिजवाया। जबकि क्रेन मंगवा कर सभी वाहनों को एक किनारे करवाया जा रहा है। जिससे यातायात बाधित ना हो।

यह भी पढ़े : New electric vehicle policy in Himachal: Mukesh Agrihotri

घटना के बाद Saifai से Lucknow जा रहे Samajwadi Party (SP) President and former Chief Minister Akhilesh Yadav घटना स्थल पर रूके और घटना की जानकारी के साथ घायलों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम है, कोहरे का असर रहता है। इसलिए सभी लोग अपने वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular