Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsबैजनाथ की रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट

बैजनाथ की रितिक चौधरी एयरफोर्स में बनीं लेफ्टिनेंट

Rithik father Kuldeep Chaudhary is a retired Major Subedar of the Indian Army. His mother Usha Kumari is a housewife. Ritika's father said that Ritika received her primary education from Vishuda Public School and later obtained her bachelor's degree in nursing from the Indian Institute of Nursing in Ghanahatti.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ (Baijnath in Kangra) के टिकरी गांव के रितिक चौधरी को बेंगलुरु के वायु सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के रूप में चुना गया है।

रितिक के पिता कुलदीप चौधरी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर सूबेदार हैं। उनकी मां उषा कुमारी एक गृहिणी हैं। रितिका के पिता ने कहा कि रितिका ने अपनी प्राथमिक शिक्षा विशुदा पब्लिक स्कूल से प्राप्त की और बाद में घणाहट्टी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की।

वे शॉर्ट सर्विस कमिशन क्वालिफाई कर बतौर मिलिट्री ऑफिसर बनीं हैं। 2 जून को रितिका बंगलुरू में तैनाती देंगी। रितिक चौधरी ने कामयाबी का श्रेय दादा लेफ्टिनेंट भीख्म चांद को दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular