Thursday, January 9, 2025
HomeIndiaमार्च में बैंक रहेंगे 15 दिन तक बंद ; यहां देखें छुट्टियों...

मार्च में बैंक रहेंगे 15 दिन तक बंद ; यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बैंकों से लेकर एक बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं चलिए उस पर बात करते हैं अगर आपको मार्च महीने में बैंक में कोई काम है तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि मार्च महीने बैंक में कितने दिन काम-काज होगा और कितने दिन बंद रहेगा। मार्च में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इस महीने 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा 6 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े : यहां कराएं फिक्स्ड डिपॉजिट मिल रहा 15% तक का रिटर्न, यहां देखें नई ब्याज दरें

होली और गुडी पडवा समेत कई त्योहारों पर बैंक बंद (Bank closed on many festivals including Holi and Gudi Padwa)

हम आपको यह भी जानकारी दे दें की मार्च में होली के अलावा गुड़ी पड़वा और रामनवमी (Gudi Padwa and Ram Navami) जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे। इन त्योहारों पर अगल-अलग राज्यों में बैंकों में काम काज नहीं होगा। यहां हम आपको मार्च महीने की बैंक हॉलिडे (Bank holiday list) लिस्ट बता रहे हैं, ताकि आप बैंक से जुड़े काम निपटा सकें।

जानकारी : बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती। RBI के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है।

RBI की साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular