कुल्लू जिले के बरशोगी इलाके में एक 5 साल के मासूम की ईंटों के ढेर और लोहे के गेट के नीचे दब जाने से मौत हो गई। घटना से इलाके में मातम छा गया है। हादसा बुधवार को शाम उस समय हुआ जब मनजीत उर्फ आरव पुत्र बलदेव अपने घर के समीप एक जगह गेट के पास खेल रहा था। हादसे के दौरान बच्चे का भाई भी वहीं पर ही था। जैसे ही गेट और ईंटें गिरीं तो मनजीत इसकी जद्द में आ गया। स्थिति को देखकर उसका भाई दौड़ कर गाय चराने गई अपनी मां के पास पहुंचा और सारी बात बताई। मनजीत लोहे के गेट के नीचे बुरी तरह पिचक गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजन पुलिस की मदद लेकर बच्चे को अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने बच्चे की माता के भी बयान दर्ज किए हैं। इस दाैरान पंचायत प्रधान पूनम कंवर भी मौजूद थीं। एसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भुंतर की थाना प्रभारी गरिमा सूर्य को जांच का जिम्मा उन्हें सौंपा गया है।