Saturday, January 11, 2025
HomeHimachal Newsअति दुखद : 45 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव

अति दुखद : 45 वर्षीय गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव

8 अक्तूबर को Paragpur से सटे गांव लग बलियाना से लापता हुए 45 वर्षीय युवक की कालेश्वर महादेव स्थित ब्यास नदी में छलांग लगाने की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार सुबह उक्त व्यक्ति की लाश चुधरेड पंचायत के तहत पड़ते फेरा ब्यास नदी में मिला है। घर से लापता हुए उक्त व्यक्ति की स्कूटी Chambapatan Kaleshwar Mahadev bridge के निकट पुलिस को बरामद हुई थी। लिहाजा पुलिस ने शक जाहिर किया था कि उक्त व्यक्ति ने कही यहां गहरे पानी मे छलांग लगाई है। हालांकि पुलिस टीम ने वहां गोताखोर की टीम बुलाकर उसे ढूँढ़ने की कवायद शुरू भी की, परन्तु उस समय उन्हें सफलता नहीं मिली।

हिमाचल : चलती कार में आग के बाद हुआ ब्लास्ट

गौरतलब हो कि सोमवार सुबह ही उक्त व्यक्ति का शव Beas river में मिला है जिसे एनडीआरएफ की टीम की मदद से बाहर निकाला गया है। जानकारी पाते ही मौके पर देहरा थाना डीएसपी अंकित शर्मा एवम अन्य पुलिस दल-बल मौके पर पहुंचे वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। बता दें मृतक के बेटे ने शव की शिनाख्त कर दी है। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि लग बलियाना का 45 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मस्तराम गत आठ अक्तूबर को रहस्यपूर्ण परिस्थितियों से लापता हुआ और उक्त व्यक्ति की आठ अक्तूबर को पुलिस थाना देहरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गयी थी, जिसका शव पुलिस ने ब्यास नदी से प्राप्त कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular