Saturday, December 21, 2024
HomeHamirpur newsसुजानपुर हमीरपुर न्यूज़ : पांच दोस्त नदी में नहाने गए थे और...

सुजानपुर हमीरपुर न्यूज़ : पांच दोस्त नदी में नहाने गए थे और अचानक दर्दनाक हादसा हो गया.

सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य सड़क पर भलेठ पुल (Bhaleth bridge on the Sujanpur-Hamirpur main road) के साथ बहने वाली ब्यास नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया। सुजानपुर थाना प्रभारी (Sujanpur police station) ललित महंत ने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व पर वीरवार की शाम सुजानपुर थाना में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ब्यास नदी में नहाते समय डूब गया है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अभय पठनिया (23) पुत्र अशोक पठानिया निवासी हीरानगर (Hiranagar) अपने दोस्तों मनोज कुमार (21) पुत्र रंजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 अणु हमीरपुर (Anu Hamirpur), साहिल (21) पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव चपलाह तहसील रक्कड़ (Tehsil Rakkad), अभिषेक कुमार (22) पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव ठाणा (धर्मपुर) तथा शिवम चौहान (22) पुत्र मोहिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 अणु हमीरपुर (Anu Hamirpur) के साथ नदी में नहा रहा था।

पुलिस द्वारा अभय पठानिया के साथ नहाने वाले उसके दोस्तों का शक के आधार पर सिविल अस्पताल सुजानपुर (Civil Hospital Sujanpur) में मेडिकल करवाया गया। युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि अभय का अभी तक कोई भी पता नहीं चला है। युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular