Himachal Pradesh की राजधानी Shimla में मंगलवार को CM Jai Ram Thakur की अध्यक्षता में Bharatiya Mazdoor Sangh Himachal Pradesh की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीएम के साथ श्रमिकों के मसले पर चर्चा हुई और सीएम ने भी कई राहत भरे संकेत दिए हैं।
चौकीदारों के भरेंगे पद
Chief Minister Jai Ram Thakur ने अधिकारियों को नवसृजित 412 पंचायतों में चौकीदारों के पद सृजित कर उन्हें भरने के निर्देश दिए हैं।
HRTC के मसले पर ये कहा
CM Jai Ram Thakur ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम हिमाचल पथ परिवहन निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित के श्रमिकों और कर्मचारियों की मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
ये कर्मी होंगे नियमित
CM Jai Ram Thakur ने मीटिंग में बताया कि पंचायत वेटरनरी सहायक को नियमित किए जाने को नियमित किए जाने के मामले में आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
करुणामूलक के लिए कमेटी
सरकारी विभागों कारपोरेशन और वार्डों में करुणामूलक आधार पर रोजगार देने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी काम करेगी। यह कमेटी सभी मामलों की समीक्षा करेगी।
ASHA Anganwadi और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पदोन्नति कोटा बढेगा
Anganwadi कार्यकर्ताओं का पदोन्नति कोटा 10 फीसदी और बढ़ेगा। Anganwadi कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षक का पदोन्नति कोटा 80 से बढ़ाकर 90 फीसदी किया जाएगा।