बुधवार को मिजोरम के सैरांग इलाके में रेलवे का एक निर्माणाधीन पुल गिरने (Under-construction railway bridge collapsed in Sairang area of Mizoram) से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुल 17 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से पता चला है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घटनास्थल पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। यह हादसा आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह 10 बजे के करीब हुआ है। मौके पर राहत दल काम कर रहा है। रेलवे की ओर से आशंका जताई गई है कि पुल के मलबे में कई लोग फंसे हो सकते है।
वहीं, हादसे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी, वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।’