Saturday, December 21, 2024
HomeUncategorizedछत पर कपड़े सुखाने गई 2 सगी बहनों के साथ हुआ बड़ा...

छत पर कपड़े सुखाने गई 2 सगी बहनों के साथ हुआ बड़ा हादसा, लड़ रही जिंदगी की जंग

66 के.वी. बिजली की तारें टकराने से निकली चिंगारियों से 2 सगी बहनें सिमरन व साक्षी झुलस गईं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जो इस समय अजनाला रोड पर स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। लड़कियों की माता अमनजीत, बुआ सुनीता और भाई राजन कुमार ने बताया कि वह दीनानगर, रांझे का कोठा, पठानकोट के रहने वाले हैं। गत दिवस उनकी लड़की सिमरन और साक्षी छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई। इस दौरान अचानक बिजली की तारें आपस में टकरा गईं, जिससे चिंगारियां निकलीं और दोनों लड़कियां उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब कुछ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है और बिजली विभाग हमारी लड़कियों का इलाज करवाने के साथ-साथ उनकी जिंदगी बर्बाद होने का मुआवजा दे। दोनों बहनों में से साक्षी का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है, परन्तु अस्पताल ने उसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पंजाब सरकार, प्रशासन और समाज सेवी संस्थाओं से दोनों बच्चियों का इलाज करवाने में सहायता करने की मांग की। इस संबंधी बात करने के लिए जब अस्पताल के डाक्टर से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद आ रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular