Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा: शिमला में 3 महिलाओं सहित 4 की मौत,...

हिमाचल में बड़ा हादसा: शिमला में 3 महिलाओं सहित 4 की मौत, 2 घायल

Big accident in Shimla killed 4 including 3 women

Himachal Pradesh के Shimla जिले में major accident हुआ है. यहां पर एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं. घायलों को Khaneri Hospital in Rampur में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, शिमला से 100 किमी दूर रामपुर के तकलेच इलाके की यह घटना है. Kashapat-Taklech link road पर पुने नामक स्थान पर कार हादसे का शिकार हो गई. कार में 6 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और चालक समेत 2 घायल हुए हैं.

मृतकों की पहचान लता देवी, अंजली, गिरीश और मनोरमा देवी के रूप में हुई है. जबकि घायलों में चालक अशोक कुमार और कुलदीप शामिल हैं. सभी मृतक और घायल दो परिवारों के सदस्य हैं और शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे. ये काशापाट और जोगड़ी गांवों के रहने वाले हैं. घटना वाला इलाका काफी दुर्गम है. पुलिस टीम जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular