Monday, January 20, 2025
HomeHimachal Newsहिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने

हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने

हिमाचल के लिए बड़ी खबर है की हिमाचल सरकार ने स्पोट्र्स कोटा की रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पिछली कैबिनेट की बैठक में इस बारे में पूरी प्रक्रिया को बदलने का निर्णय लिया गया था।

There is big news for Himachal that the Himachal government has made a big change in this recruitment process to fill the vacancies of Sports Quota. In the last cabinet meeting, it was decided to change the entire process in this regard.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

बता दे अब इस निर्णय को लागू किया जा रहा है। कार्मिक विभाग इस बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी करेगा। दरअसल हिमाचल में सरकारी क्षेत्र में 3 फ़ीसदी स्पोट्र्स कोटा है, जिसके तहत लगभग सभी कैटेगरी में यह भर्तियां की जाती हैं, लेकिन दिक्कत ज्यादातर तकनीकी पदों पर आ रही है।

उदाहरण के तौर पर लैब टेक्नीशियन जैसे तकनीकी पदों पर स्पोट्र्स कोटा से उम्मीदवार नहीं मिलते। यही हाल बाकी तकनीकी पदों पर भी है।

PM Narendra Modi in Bilaspur AIIMS & Kullu Himachal

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग समय पर चि_ियों का जवाब नहीं देता और भर्ती एजेंसियां अपने स्तर पर फैसला नहीं ले पाती। इस कारण स्पोट्र्स कोटा के पद खाली चल रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि तकनीकी पदों पर इस कोटा के पात्र उम्मीदवार ही नहीं हैं।

अब न तो इस बारे में ज्यादा इंतजार होगा, न ही यह रिक्तियां रहेंगी। नई प्रक्रिया के अनुसार स्पोर्ट कोटा के पदों को स्पॉन्सर करने के 6 सप्ताह के भीतर खेल विभाग को नॉन अवैलिबिल्टी सर्टिफिकेट संबंधित विभाग को देना होगा।

Viral Video : छात्राओं का टीचर की कार धोती वीडियो हुआ Viral

मान लीजिए स्वास्थ्य विभाग ने स्पोट्र्स कोटा की भर्तियां करनी है, तो खेल विभाग पात्र उम्मीदवार न मिलने का प्रमाण पत्र उसी विभाग को देगा। इसके लिए 6 सप्ताह का समय तय हुआ है।

उसके बाद एक बार हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भी एक मौका इन पदों को भरने के लिए देगा। इसके बाद भी यदि यह पद खाली रहते हैं, तो उसी कैटेगरी को वापस हो जाएंगे। जहां से यह स्पोट्र्स कोटा के तहत आए थे।

Diwali bonus will be given to Himachal employees

मान लीजिए एससी के पद यदि स्पोर्टस कोटा में होंगे और पात्र उम्मीदवार नहीं मिल रहे होंगे, तो वापस एससी कोटा में ही यह चले जाएंगे और फिर नॉन स्पोट्र्स अभ्यर्थियों के जरिए इन्हें भरा जा सकेगा। इससे तकनीकी पद खाली नहीं रहेंगे और विभागों को भी कर्मचारी मिल जाएंगे।

Himcare card will get free treatment in AIIMS Bilaspur

यदि कोई खेल विभाग 6 हफ्ते के अंदर सर्टिफिकेट नहीं देता है तो इन पदों के लिए ऐसा सर्टिफिकेट डीम्ड ही माना जाएगा और भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी। राज्य सरकार को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि विभागों में बहुत से तकनीकी पद इस कोटा की वजह से खाली रह रहे थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक विभाग प्रबोध सक्सेना ने बताया कि कैबिनेट से फैसला होने के बाद अब सिर्फ इंस्ट्रक्शन जारी होंगी और जल्द इस प्रक्रिया को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवार स्पोट्र्स कोटा के तहत मिलते हैं तो उनकी भर्ती हो जाएगी और यदि नहीं मिलते हैं तो पद वापस चले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular