Tuesday, November 26, 2024
HomeHimachal NewsHimachal Schools : स्कूलों और कार्यालयों पर हुआ बड़ा फैसला

Himachal Schools : स्कूलों और कार्यालयों पर हुआ बड़ा फैसला

In view of the ever-increasing corona cases in Himachal, the state government has made it mandatory to wear masks in all educational institutions and offices. The Health Department has also issued orders in this regard on Friday. In the orders issued, it will be necessary to wear a mask even in a crowded place.

हिमाचल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों (Himachal Corona Case) को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों (Himachal Educational Institutions, Offices) में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेशों में भीड़ वाली जगह पर भी मास्क (Mask) पहनना जरूरी होगा।

हिमाचल छात्रों का बिना मास्क प्रवेश नहीं (No entry of Himachal students without masks)

ताजा अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कूलों दफ्तरों में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। जिस पर हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग (Himachal Health Department) ने यह आदेश जारी किए हैं। शैक्षणिक संस्थानों में अब किसी भी छात्र को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

तुरंत घर भेज दिए जाएंगे छात्र

हिमाचल स्कूली बच्चों (Himachal school children) के स्वास्थ्य की चिंता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं किसी छात्र में थोड़े से भी कोविड के लक्ष्ण दिखते हैं तो उसे तुरंत घर भेज दिया जाएगा। इसी तरह कार्यालयों में भी लोगों की भीड़ को देखते हुए मास्क पहनना जरूरी किया गया है। अपने काम को लेकर ऑफिस पहुंचने वाले लोगों से संक्रमण कर्मचारियों में ना फैले इसलिए यह एहतियात बरती गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular