Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक : स्कूल की दीवार से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत

अति दर्दनाक : स्कूल की दीवार से टकराई बाइक, व्यक्ति की मौत

Himachal Pradesh की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण accident थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला Sundernagar Nalni road मार्ग पर Nalni School Sundernagar के बाहर Bike (HP 31B-4936) अनियंत्रित होकर दीवार के साथ जा टकराई, जिस कारण बाइक सवार व्यक्ति और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : घास में लगी आग की चपेट में आई कार

स्थानीय लोगों ने घायलों को Civil Hospital Sundernagar पहुंचाया जहां घायल व्यक्ति की मौत हो गई जबकि युवती की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने IGMC Shimla रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक की पहचान गोपाल सिंह (62) पुत्र हरि सिंह निवासी मनाणु, पौड़ाकोठी तहसील निहरी के रूप में हुई है जबकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े : Congress MLA Vikramaditya Singh के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

आपको बता दे की DSP Sundernagar Dinesh Kumar ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular