Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsजिंदगी अनमोल है : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई ; 25...

जिंदगी अनमोल है : तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई ; 25 वर्षीय युवक की मौत

Sundernagar News : इस जानकारी को तो आप भली-भांति जानते होंगे कि हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों (accidents continues on the roads of Himachal Pradesh) का दौर जारी है। ताजा मामले में सोमवार शाम चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh-Manali highway) पर भौर में फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा ; पुल ढहने से ट्रक खाई में गिरा

जानकारी यह मिली है कि हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College at Nerchowk) ले जाया गया है। यहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे वीडियो साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा, बंदरों के हमले से तीसरी मंजिल से गिरी 19 साल की लड़की

मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार (25) निवासी जयदेवी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (Jayadevi Tehsil Sundernagar District Mandi) के रूप में हुई है। वहीं वासुदेव पुत्र लीलाधर निवासी गांव वड़खारी डाकघर कोठी तहसील बल्ह जिला मंडी (village Wadkhari post office Kothi Tehsil Balh district Mandi) की हालत नाजुक है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार (DSP Dinesh Kumar) ने की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular