Thursday, January 9, 2025
HomeHamirpur newsबाइक-कार की टक्कर में 22 साल के साहिल की दर्दनाक मौत

बाइक-कार की टक्कर में 22 साल के साहिल की दर्दनाक मौत

हमीरपुर के विद्युत सब डिवीजन लदरौर भोरंज के पास बुधवार शाम को कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं।

कार पट्टा से जाहू की तरफ जा रही थी। रास्ते में लदरौर से पट्टा की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार से इसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार साहिल (22) निवासी गांव बस्सी पंचायत भोरंज (village Bassi Panchayat Bhoranj) जख्मी हो गया।

आपको बता दे की युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) ले जाया गया है। वार्ड पंच बस्सी वार्ड उषा देवी ने कहा कि बाइक सवार साहिल की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। SP Hamirpur Padam Chand का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular