Saturday, November 23, 2024
HomeHimachal Newsबाइक की ट्रक से टक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत

बाइक की ट्रक से टक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत

कालाअंब-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (Puruwala Kala Amb-Dehradun NH) पर पुरुवाला के पास ट्रक से बाइक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह (35) पुत्र धनीराम निवासी मटकमाजरी व धर्मजीत सिंह (23) पुत्र बलदेव सिंह निवासी कोटड़ी ब्यास बाइक पर सवार होकर माजरा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे। पुरुवाला के पास पांवटा साहिब की तरफ से आ रहे ट्रक में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) लाया गया। जहां परमजीत सिंह (35) पुत्र धनीराम निवासी मटकमाजरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मजीत सिंह (23) पुत्र बलदेव सिंह निवासी कोटड़ी ब्यास का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के डॉक्टर राजीव चौहान (Doctor Rajeev Chauhan of Paonta Sahib Civil Hospital) ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को सिविल अस्पताल में लाया गया है। एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular