Saturday, October 19, 2024
HomeHimachal Newsवाह जी वाह : जिंदा लोगों को राशन नहीं, मर चुके BPL...

वाह जी वाह : जिंदा लोगों को राशन नहीं, मर चुके BPL सूची में शामिल

In the capital Shimla, finally, the councilors have started falling asleep to make BPL cards of poor families. In the Engine Ghar ward of the city, a ward meeting was called on Wednesday under the leadership of Councilor Arti Chauhan to make BPL cards. Even before the start of the meeting, people gathered on the spot.

राजधानी Shimla में गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाने के लिए आखिरकार पार्षदों की नींद टूटने लगी है। शहर के Engine Ghar ward में बुधवार को बीपीएल कार्ड बनाने के लिए पार्षद आरती चौहान की अगुवाई में वार्ड सभा बुलाई गई। बैठक शुरू होने से पहले ही मौके पर वहां लोगों का हजूम उमड़ आया।

सभा के बीच जब 48 लोगों की पुरानी बीपीएल सूची खंगाली तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। वार्ड की बीपीएल सूची में Bengala Colony के 4 लोग ऐसे निकले जिनकी सालों पहले मौत हो चुकी थी। इनका नाम अब सूची से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें : Weather Himachal : हिमाचल में अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी

वहीं 12 परिवार शिमला छोड़कर जा चुके हैं। बैठक में पहुंचे लोगों ने बीपीएल कार्ड बनाने के लिए वार्ड सभा बुलाने में देरी पर सवाल उठाए। कहा कि जिंदा गरीब लोगों को सस्ता सरकारी राशन नहीं मिल रहा वहीं मर चुके लोग बीपीएल सूची में शामिल हैं। 

यदि यह पहले सूची से बाहर होते तो कई गरीब परिवारों को फायदा होता। स्थानीय पार्षद आरती चौहान ने मौके पर आए सभी लोगों के आवेदन लिए। इसमें 167 लोगों ने बीपीएल कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें : अति दुखद : बाइक सवार छात्र-छात्रा को ट्रक ने उड़ाया, मौके पर मोत हुए ‘आदिति’ और ‘दीवाग्तो’

इनमें कुछेक ने मौके पर ही सभी जरूरी दस्तावेज भी जमा करवाए हैं। कई लोगों ने जल्द दस्तावेज देने को कहा है। इनके अलावा 32 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने पुराने कार्ड रिन्यू करने के लिए आवेदन किया है। 

Application will be sent to Municipal Corporation: Councilor

Councilor Aarti Chauhan ने कहा कि यह सभी आवेदन अब नगर निगम को भेजे जाएंगे। निगम ने उनके वार्ड के लिए जो बीपीएल परिवारों की संख्या तय की है, वह कम है। हकीकत में इससे कई गुना ज्यादा आवेदन आ गए हैं।

ऐसे में वार्ड के लिए बीपीएल परिवारों का कोटा बढ़ाने के लिए आवाज उठाई जाएगी। दूसरे वार्ड जहां गरीब नहीं है, उनका कोटा इंजनघर के लिए शिफ्ट किया जा सकता है।

Chief Minister Jai Ram Thakur, Dharamsala, Himachal Cabinet meeting, himachal cabinet meeting today news, himachal cabinet meeting today time, Himachal Government employees, himachal pradesh cabinet meeting date, himachal pradesh cabinet meeting news, himachal pradesh cabinet meeting today, himachal pradesh cabinet meeting today in hindihimachal school news today cabinet meeting, himachal upcoming cabinet meeting, JCC meeting of the employees, next cabinet meeting in hp, today cabinet decision, today cabinet decision in hindi

RELATED ARTICLES

Most Popular