Saturday, December 21, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल : यात्रियों से भरी बस में लगी आग

हिमाचल : यात्रियों से भरी बस में लगी आग

Himachal Pradesh के Kullu district से बस में आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना Kullu district के Pirdi area का बताया जा रहा है।

अचानक से निकलने लगा धुआं (Suddenly the smoke started coming out on the bus in Kullu)

बता दें कि उक्त बस निजी ट्रांसपोर्टर की थी और यात्रियों को लेकर Aut to Kullu आ रही थी। इसी दौरान दोपहर एक बजे के करीब बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा।

बस के अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलता देख यात्रिओं के बीच हड़कंप मच गया। वहीं ड्राइवर ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सामी से रोक दिया। जिस कारण अंदर बैठे यात्री सुरक्षित बाहर आ गए।

बस में सवार किसी बजी यात्री के नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सभी सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, आग लगने की वजह इंजन में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular