Thursday, January 9, 2025
HomeHimachal Newsखुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

खुशखबरी : करुणामूलक नौकरियों पर CM सुक्खू का बड़ा ऐलान

करुणामूलक संघ के लिए एक बड़ी खबर है। करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरियों के संबंध में Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि नौ महीने के भीतर विधवा महिलाओं अथवा उनके बच्चों को करुणामूलक (karunamulak) आधार पर नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी छह महीने में अपनी रिपोर्ट दे देगी, जिसके बाद नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह कमेटी विधायकों से भी सुझाव लेगी।

साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अच्छे सुझावों को भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। मौजूदा कांग्रेस सरकार ने एक साल में अभी तक करुणामूलक आधार पर 180 नौकरियां (180 jobs on karunamulak) प्रदान की हैं।

गौरतलब है कि करुणामूलक संघ अरसे से नौकरियां देने की मांग सरकार से उठाता आया है और कई दफा शिमला में सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री की घोषणा से जरूर करुणामूलक संघ को राहत मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular